लोकसभा आम चुनाव 2024 संकल्प पत्र भरवाकर दी मतदान की सीख नागरिक होने का फर्ज निभाएं देशहित में मतदान अवश्य करें

लोकसभा आम चुनाव 2024
संकल्प पत्र भरवाकर दी मतदान की सीख
नागरिक होने का फर्ज निभाएं देशहित में मतदान अवश्य करें
पाली! । जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री एवं नोडल अधिकारी स्वीप नंदकिशोर राजौरा के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर चल रहे मतदाता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान दिवस पर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। गुरूवार को राजकीय बांगड महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महेन्द्रसिंह राजपुरोहित के सांनिध्य में कॉलेज छात्रों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहीं। कार्यक्रम में 160 से अधिक छात्रों को संकल्प पत्र भरवाकर मतदान करने की बात कहीं। ईएलसी प्रभारी दीप्ति चतुर्वेदी, श्रवणसिंह राजपुरोहित ने छात्रों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर मतदान करनेके साथ ही मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में किशनसिंह जोधा, दिलीपसिंह राठौड़ समेत कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा। वहीं महाराणा प्रताप नगर में आयोजित शहर क्षेत्रीय सामुहिक गैर कार्यक्रम में ब्लॉकस्तरीय स्वीप टीम की और से 26 अप्रैल के दिन मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर ब्लॉक स्वीप प्रभारी अनिल नामा, मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, लोकेश पंवार, डूंगाराम जैपर, मूलाराम हापुनिया, आईदान जांगीड़ आदि मौजूद रहे।
----