पीपलोदी विद्यालय की घटना का संज्ञान लेते हुए महुआ विधायक ने जर्जर भवनों की मांगी रिपोर्ट

Taking,cognizance,the,incident,Piplodi,Vidyalaya,Mahua,MLA,sought,report,on,dilapi,dated,buildings

पीपलोदी विद्यालय की घटना का संज्ञान लेते हुए महुआ विधायक ने जर्जर भवनों की मांगी रिपोर्ट
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर पीईईओ को निर्देशित किया

पीपलोदी विद्यालय की घटना का संज्ञान लेते हुए महुआ विधायक ने जर्जर भवनों की मांगी रिपोर्ट 


दौसा। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में हाल ही में स्कूल की छत गिरने की घटना पर संज्ञान लेते हुए महुआ विधायक राजेन्द्र प्रसाद मीना ने विधानसभा क्षेत्र महुआ के सभी जर्जर विद्यालय भवनों की तत्काल रिपोर्ट मांगी । बता दे की विधायक द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के तुरंत बाद शिक्षा विभाग और पंचायत समिति के अधिकारियों ने आदेश जारी कर सभी संरपच व ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों को कहा कि आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के भवन और सरकारी विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों पशुपालन विभाग के भवनों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवनों व अन्य भवनों में से ऐसे असुरक्षित भवनों की सूचना और उनकी मरम्मत की अनुमानित लागत की सुचना तुरंत भेजे ताकि महुआ विधानसभा क्षेत्र में झालावाड़ जैसी घटना को घटित होने से रोके जाने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा सकें। इधर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने समस्त पीईईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके पीईईओ क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालयों मे से असुरक्षित भवनों की सूचना और उनकी मरम्मत व लागत की तुरंत अनुमानित लागत की सूचना 26 जुलाई तक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय महुआ में जमा करवाने के आदेश जारी किये गए।