महिला अतियाचारो की बढ़ोतरी घटी-डीआईजी ओमप्रकाश मेगवाल

महिला अतियाचारो की बढ़ोतरी घटी-डीआईजी ओमप्रकाश मेगवाल 

द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट by Pavan pandy Pali 

ओवरऑल लोकल एवं स्पेशल एक्ट में 30 प्रतिशत की बढोतरी होने पर डीआईजी मीडिया से हुए रूबरू।

डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने बताया की महिला अत्याचार में 14 प्रतिशत की कमी एवं एक्ट्रोसिटी एक्ट में 32 प्रतिशत क कमी आई है।

> ओवरऑल लोकल एवं स्पेशल एक्ट में 30 प्रतिशत की बढोतरी हुई। पाली रेंज द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी करते हुए अब तक 142 प्रकरण दर्ज कर 173 अभियुक्तों को गिर कर उनके कब्जे से 4963.205 Kg. मादक पदार्थ, 2981 पांधे अफीम/गांजा पोस्त, 45960 ट्रमाडोल टेबलेट, किये बरामद व घटना में प्रयुक्त 58 वाहन किये जब्त। एनडीपीएस एक्ट में 28.70 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

> अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध प्रभावी करते हुए अब तक 676 प्रकरण दर्ज कर 691 अभियुक्तों को गिर कर उनके कब्जे से कुल 67797.73 लीटर अवैध शराब बरामद कर 76 वाहन किये जब्त। आबकारी अधि. में 35.63 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

> आर्म्स एक्ट के तहत अब तक कुल 81 प्रकरण दर्ज कर 81 अभियुक्तों को गिर कर 03 पिस्टल, 20 कारतुस, 08 एमएल गन व अन्य आर्म्स वेपन्स बरामद कर 01 वाहन किये जब्त । आर्म्स एक्ट में 03 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

> अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए रेंज में कुल 138 प्रकरण दर्ज कर 142 अभियुक्तों को गिर, किया जाकर 4821 टन बजरी जब्त कर कुल 263 वाहन सीज किये गये।

> रेंज में पुराने कुल 217 जैर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

➤ Top-10 रेंज में कुल 613 आपराधियों को विभिन्न स्तरों पर Top -TEN में चयनित किया गया है। जिस में से थाना स्तर पर 146, वृत स्तर पर 15, जिला स्तर पर 13 इस प्रकार Top-10 कुल 174 को गिर. किया गया है।

> ईनामी अपराधी रेंज मे अलग अलग श्रेणियों के कुल 336 ईनामी अपराधी फरार है जिस में से 40 को गिर. किया गया है।

> स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी पाली रेंज में कुल 3382 स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी है जिस में से 511 को गिर. किया गया है।