देश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा पलायन कर रहे युवा त्रस्त है

देश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा पलायन कर रहे , युवा त्रस्त है- गोर्धन देवासी
पाली/ युवा कांग्रेस चंद्रकांत मारू ने बताया की पाली कांग्रेस भवन से सूरजपौल चौराहे तक पाली युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी के नेतृत्व में राहुल गांधी की मुहीम "युवा न्याय और जय जवान पैदल पद यात्रा सेकडो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ,जय जवान जय किसान के नारों के साथ रैली निकाली गईं ।
गोवर्धन देवासी ने बताया देश के लाखो युवाओं के साथ केंद्र सरकार ने कुठाराघात किया है, अग्निविर जेसी योजनाओ से देश के सेनिको के साथ अन्याय किया गया , देश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा पलायन कर रहे , युवा त्रस्त है
इस मौके पर कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस नीलम बिड़ला , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा , जोगाराम सोलंकी , प्रकाश सांखला ,मंगलाराम पटेल , भवर राव, आमीन अली रंगरेज,मांगूसिंह दुदावत रामचंद्र बुनकर , उपाध्यक्ष जीवाराम पंवार, सुधाशु गुर्जर, यासीन सिबावत, संजय अग्रवाल, सुनीता गोयल, इंद्रा मेघवाल, सारदा कुमारी , जिला महासचिव राजाराम सरगरा ,मनोहर पूरी , गोपाल राठौड़, पाली विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस कृष्णा सांसी, गोपाराम पटेल, सुमेरपुर विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार, बाली कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी , सोजत कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष सचिन इचारचा, मेहराज अली चूड़ीघर , श्रवन बंजारा , संजय हीरागर , रोहित कछवाह, कपिल आदिवाल,अरविंद सिसोदिया , महेश मीना , महिपाल गुर्जर, कुणाल गुर्जर , हनुमान सिंह राजपुरोहित, अमृत शर्मा , गगन दहिया , अर्जुन सांसी, विकास सांसी, प्रदीप सोनाईमझी, धीरज , संजय सांसी, बादल सांसी आदि।