नौवीं कांवड़ पदयात्रा पहुंची धनावड़

नौवीं कांवड़ पदयात्रा पहुंची धनावड़
दौसा, ग्राम धनावड़ से नौवीं कावड़ पदयात्रा रविवार को संजय नाथ महादेव मंदिर से शिव मंदिर धनावड़ पहुंची जिससे माहौल शिव में बना रहा जुलूस के रूप में पहुंचे कांवड़िया द्वारा पवित्र जल से भगवान शिव मंदिर महादेव का अभिषेक किया गया कावड़ यात्रा का रास्ते में जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ सेवा समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह जल चढ़ाकर प्रसादी वितरण की जाएगी इस मौके पर मनोज शर्मा नन्दन शर्मा लादेन मीना पवन जांगीड़ कालु जांगीड़ पवन जांगीड़ सागर शर्मा मनीष दुगोलिया मोनु दुगोलिया शंकर मीणा रोशन योगी नानगराम मीना आदि मौजूद रहे।