नशामुक्त भारत राष्ट्रीय व भगवा ध्वज के साथ 8 राज्यों में 4 हजार किमी.यात्रा के देसूरी लौटा युवक का किया स्वागत

Desuri

नशामुक्त भारत राष्ट्रीय व भगवा ध्वज के साथ 8 राज्यों में 4 हजार किमी.यात्रा के देसूरी लौटा युवक का किया स्वागत
4 हजार किमी.8 राज्यों से गुजरते हुए देसूरी से गुज़रते हुए

नशामुक्त भारत राष्ट्रीय व भगवा ध्वज के साथ 8 राज्यों में 4 हजार किमी.यात्रा के देसूरी लौटा युवक का किया स्वागत।

द भास्वर टाईम

देसूरी मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो फिर कुछ भी मुश्किल नहीं है. त्रिपुरा के आबासा के एक युवा ने तिरंगा झंडा लेकर व भगवा ध्वज के साथ राकेश क्षेत्रीय ने भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से ऐसा कुछ कर दिखाया है, कि लोग अब उनकी मिसाल दे रहे हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि युवा राकेश क्षेत्रीय ने 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की तीर्थ यात्रा कार या बस से नहीं बल्कि साइकिल कर रहें जिसमे वो साइकिल पर चारधाम व केदारनाथ की यात्रा के 8 राज्यों में 4 हजार किलोमीटर यात्रा कर शनिवार शाम देसूरी पहुचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया ।

त्रिपुरा के आबासा रहने वाले राकेश क्षेत्रिय ने अकेले ही घर नशामुक्त भारत को लेकर  साइकिल से पूरे 12 ज्योतिर्लिंग और चार धामों की यात्रा का प्रोग्राम बनाया। राकेश क्षेत्रीय ने बताया कि 1 अगस्त 2025 से यात्रा शुरू की  बताया कि साइकिल यात्रा ने अपनी यात्रा का मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाना बताया है।वे इस संदेश को देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर लोगों को प्रेरित करते हैं।

1 अगस्त 2025 को साइकिल से यात्रा पर निकले जो 1 नवम्बर 2025 को यात्रा के दौरान ने शनिवार को देसूरी पहुचे उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले 1 अगस्त 25 शुरुआत की थी और लगभग 3 महीने में यात्रा 8 राज्य जिसमे त्रिपुरा, आसाम,बिहार,उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड,झारखंड दिल्ली ,राजस्थान में यात्रा जारी रखते हुए गुजरात की ओर यात्रा प्रवेश करगे उन्होंने बताया कि अबतक 8 राज्यों से होकर 4 हजार किलोमीटर की यात्रा अबतक अपनी सुखद तीर्थ यात्रा का अनुभव जन द भास्वर टाईम से साझा किया.