जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़े छात्र नेता मौके पर पहुंची पुलिस

जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़े छात्र नेता मौके पर पहुंची पुलिस
Photo the bhaswar times

जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़े छात्र नेता मौके पर पहुंची पुलिस।

पाली/ जलदाय विभाग की टंकी पर दो छात्र नेता चढ़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ने उतारा और उन्हें अपनी मांग लिखित में संबंधित अधिकारियों को देने की बात कही और चेतावनी देकर वहां से भेजा। पाली शहर के बांगड़ कॉलेज परिसर में बनी जलदाय विभाग की टंकी पर NSUI से जुड़े छात्रनेता जितेन्द्र सोलंकी शोभावास (देसूरी) और हेमंत देवासी नेतरा (सुमेरपुर) टंकी पर चढ़ गए। वे रात तीन बजे ही यहां आकर बैठ गए। गुरुवार को इसकी जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने से ASI ओमप्रकाश चौधरी मयजाप्ता मौके पर पहुंचे।

उन्हें नीचे उतरने की हिदायत दी। इस पर दोनों नीचे उतर गए। टंकी पर चढ़ने का उन्हें जब कारण पूछा तो बताया कि प्रदेश भर में NSUI की और प्रदर्शन हो रहा है। उनकी मांग है कि प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव करवाए लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए अपनी मांग को लेकर वे टंकी पर चढ़े। इस पर समझाइश कर बताया कि वे अपनी मांग का ज्ञापन बनाकर लिखित में संबंधित अधिकारियों को दे। जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ना गलत है। इस पर उन्हें हिदायत के बाद यहां से रवाना किया ।