बजट में जवाई जोधपुर नहर पर 2280करोड़ हुए स्वीकृत

बजट में जवाई जोधपुर नहर पर 2280करोड़ हुए स्वीकृत
पाली/ राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दिव्या कुमारी ने बजट पेश किया जिसमे पाली विधान सभा क्षेत्र को कई सोगाते मिली है पाली विधायक भीमराज भाटी ने प्रेस नोट जारी कर बताया की सबसे महत्वपूर्ण जवाई बांध से जोधपुर जाने वाली जवाई नहर 194 किलोमीटर क्षतिग्रस्त जिसका पुन निर्माण लागत 2280 करोड़ इस बजट में स्वीकृत हुए जिस कार्य को करवाने की अवधि तीन वर्ष ,पाली नगर परिषद को नगर निगम, 150 करोड़ की लागत से रोहट के निम्बली में डी आई एम सी प्रोजेक्ट की स्वीकृति बांगड़ अस्पताल में नया ट्रॉमा वार्ड , खेल एकेडमी, पाली विधान सभा क्षेत्र में सीएचसी मॉडल हॉस्पिटल, पाली में मिल्क पाउडर प्लांट के लिए 95करोड़ जिसकी क्षमता 30 मैट्रिक टन का बनाया जायेगा ।
पाली का प्राचीन मंदिर सोमनाथ मंदिर का जिनोद्वार सहित अनेक घोषणाएं की गई।
विधायक भीमराज भाटी ने बजट में पाली को इतनी बड़ी सौगात देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया गया।