स्वीप से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों की आवश्यक बैठक का किया आयोजन

स्वीप से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों की आवश्यक बैठक का किया आयोजन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

स्वीप से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों की आवश्यक बैठक का किया आयोजन 

 पाली/ जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन.मंत्री के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. देवासी की अध्यक्षता में स्वीप से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।

   बैठक के दौरान सीईओ देवासी ने कहा की आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा आमचुनाव चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर निर्वाचन एवं स्वीप टीम की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसके तहत 7 मार्च को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय स्थित डाक बंगले से वाॅकाथन का आयोजन किया जाएगा जो डाक बंगले से शुरू होकर व्यास सर्किल, कलेक्टर कार्यालय, अहिंसा सर्किल, नेहरू सर्किल, अंबेडकर सर्किल समेत विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: डाक बंगले में आकर विसर्जित होगी जहां पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिषत मतदान के लिए शपथ दिलवाई जाएगी। बैठक मे सहायक नोडल प्रभारी सोहनलाल भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रवीण कुमार जांगिड़, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य के.सी सैनी पाली ब्लॉक स्वीप प्रभारी अनिल नामा मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, बसंत परिहार, गजेंद्र सिंह नारलाई ,राजेश कुमार,पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी, राकेश मीणा, डॉक्टर दीप्ति चतुर्वेदी, संतोष पालरिया, मोहनलाल भदावत नारायण लाल बालवंशी, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे