हादसे में बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर घायल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर किया रेफर

हादसे में बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर घायल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर किया रेफर ।
पाली/ट्रांसपोर्ट नगर थाने के हेड कांस्टेबल तेजाराम ने बताया कि पाली से खैरवा गांव की तरफ जाने वाले रोड तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार बगड़ी नगर निवासी गणपत पुत्र मूलाराम और पांचुडा कलां गांव निवासी नरेश पुत्र शांतिलाल घायल हो गए। दोनों के पैर हादसे में बुरी तरह फेक्चर हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एम्बूलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर किया।