घूस कांड मामले में तीन साल से सस्पेंड चल रहे आईपीएस मनीष अग्रवाल बहाल

घूस कांड मामले में तीन साल से सस्पेंड चल रहे आईपीएस मनीष अग्रवाल बहाल

घूस कांड मामले में तीन साल से सस्पेंड चल रहे आईपीएस मनीष अग्रवाल बहाल

जयपुर/दौसा। भ्रष्टाचार के आरोप में तीन साल तीन महिने से सस्पेंड चल रहे आईपीएस मनीष अग्रवाल को भजनलाल सरकार ने बहाल कर दिया। शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने आधिकारि आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय कि इससे पहले मनीष अग्रवाल के खिलाफ केंद्र सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। बता दे कि तीन साल पहले फरबरी 2021 में दौसा एसपी रहते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दौसा में हाईवे बना रही कंपनी से दलालों के मार्फत लाखों रुपए वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया था। साथ ही आईपीएस मनीष अग्रवाल के दलाल नीरज मीणा को भी हाईवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों से बंधी लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो एसडीएम भी 5 और 10 लाख रूपए की घूस लेते गिरफ्तार हुए थे घूस कांड के इस मामले में आईपीएस मनीष अग्रवाल को 100 दिन से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था।