सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से करवाया मुक्त

सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से करवाया मुक्त
पाली/सदरथाना क्षेत्र के रूपावास गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से तारबंदी कर अतिक्रमण को अवरूद्ध कर पुलिस व प्रशासन की सहायता से हटाते हुए आम रास्ते को खुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार सदरथाना क्षेत्र के रूपावास गांव में तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल को दलाराम पुत्र तुलसाराम द्वारा सरकारी जमीन पर तारबंदी कर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस पर नायब तहसीलदार रमेशचन्द्र ननोमा के निर्देशन में गठित प्रशासनिक एवं पुलिस टीम ने (जे सी बी) की सहायता से गैर.मुमकिन जमीन को आम रास्ते की भूमि पर 0.0647 हैक्टर भूमि पर अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ता खुलवाया।
इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक श्यामलाल सांखला, पटवारी नरेन्द्रसिंह चौहान, सदरथाना पुलिस के दिनेश, गोविंद, सीमा, रविना आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।