नगद पुरस्कार से विद्यार्थियों के खिले चेहरे  

नगद पुरस्कार से विद्यार्थियों के खिले चेहरे  
नगद पुरस्कार से विद्यार्थियों के खिले चेहरे  

नगद पुरस्कार से विद्यार्थियों के खिले चेहरे  

द भास्वर टाईम्स समाचार (न्यूज नेटवर्क)

मारवाड़/ मांडा समीप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाली में आठवीं बोर्ड की परीक्षा से पूर्व उनके मोटिवेशन के लिए प्रोग्राम रखा गया। इसी अवसर पर विभिन्न प्रतियोगि एक्सता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अध्यापक नाथू सिंह भाटी द्वारा प्रेरित करने पर भामाशाह चिमनाराम पुत्र जगा राम गुर्जर संपत राज मालवीय एसएमसी अध्यक्ष मंगल सिंह जैतावत  द्वारा कई घोषणाऐ की गई।

 इस अवसर पर प्रधानाध्यापक  ने विद्यार्थियों को पेपर हल करने के टिप्स दिए एवं ए ग्रेड, लाने वाले विद्यार्थियों को 1100 का नगद पुरस्कार देने के लिए घोषणा की गई।
 मोटिवेशनल स्पीकर मंजू कुमारी बलजिंदर सिंह मोनिका जैतावत द्वारा बच्चों को मोटिवेशन दिया गया
 इस अवसर पर संपत राज मालवीय द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
 SMC अध्यक्ष मंगलसिंह जैतावत संपत राज मालवीय ओमप्रकाश प्रजापत नाथू सिंह भाटी मंजू कुमारी बलजिंदर सिंह मोनिका जैतावत कविता बामनिया विद्यार्थीगण आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।