संगीता बेनीवाल पहुची पाली ।। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत welcomed by Congress workers
संगीता बेनीवाल पहुची पाली ।। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ।।welcomed by Congress workers।।
संगीता बेनीवाल पहुची पाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क
पाली/ पाली लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती संगीता बेनीवाल पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद आज में पाली प्रथम बार दिल्ली से रेलवे मार्ग से पाली आने पर काग्रेस कार्यकर्ताओं स्वागत किया गया
रेलवे स्टेशन से होते हुए संगीता बेनीवाल पाली शहर के सुभाष सर्किल,गांधी मूर्ति, अंबेडकर सर्किल, गणेश मंदिर अहिंसा सर्किल एवं डागा सर्कल आदि पर बेनिवाल ने प्रतिमाओं पर माला पहनाकर नमन किया। इसके पश्चात वह एक गार्डन में सभी अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया गया इसके दौरान बेनीवाल ने संबोधन करते हुए कहां की पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने प्रयास करूंगी।
ज्ञात रहे कि..................
लोक सभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का आमना - सामना होगा।
जिले में अब लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी सांसद पी.पी.चौधरी वही दूसरी ओर कांग्रेस से संगीता बेनीवाल को टिकट मिल है
हालांकि दोनों पाली क्षेत्र के निवासी नही है।