जिला कांग्रेस कमेटी का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

जिला कांग्रेस कमेटी का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

जिला कांग्रेस कमेटी का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित 

दौसा/जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा,पूर्व विधायक गजराज खटाना, पूर्व विधायक जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल लाल मीणा,जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पीसीसी सदस्य कमल मीणा,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सविता मीणा, प्रधान सुल्तान बैरवा, दौसा प्रधान डीसी बैरवा,सहित लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभाओं के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह में वक्ताओं ने लोकसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जान फूंकी और जीत के लिए पूरी ताकत से मैदान में जुटने का आह्वान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प एवं गुलाल से होली खेली व लोकसभा की तैयारी को लेकर संकल्प लिया कि जो भी लोकसभा प्रत्याशी होगा। सिर्फ हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर विजय बनाने का सभी समर्थकों ने वादा किया। इस बीच दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने कहा कि दौसा लोकसभा क्षेत्र लंबे समय तक कांग्रेस का गढ रहा हैं। यहां से राजेश पायलट, रमा पायलट, पंडित नवलकिशोर शर्मा, सचिन पायलट ने प्रतिनिधित्व किया हैं। उनके समय यहां ऐतिहासिक कार्य भी हुए हैं। बीजेपी के सांसदों ने यहां कोई काम नही किया। उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार के फैसलों से जनता त्रस्त और परेशान हैं। टिकट को लेकर बोले दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा टिकट को लेकर पार्टी हाईकमान मंथन कर रहा हैं। हमें कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है चुनाव में अच्छे परिणाम की अपेक्षा करते हैं चुनाव में जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा उसे जिताना हैं।