लोकसभा आम चुनाव 2024 निर्वाचन आयोग ने पाली में नियुक्त किए सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षक : कुसुमलता चौहान

लोकसभा आम चुनाव 2024  निर्वाचन आयोग ने पाली में नियुक्त किए सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षक : कुसुमलता चौहान
लोकसभा आम चुनाव 2024

लोकसभा आम चुनाव 2024

निर्वाचन आयोग ने पाली में नियुक्त किए सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षक
: कुसुमलता चौहान

सोजत । लोकसभा आम चुनाव-
2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पाली संसदीय क्षेत्र-15 के लिए एक सामान्य व एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए पाली संसदीय क्षेत्र-15 के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नम्बर 9456274089 है। इसी तरह निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पाली संसदीय क्षेत्र-15 के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ई.टी. सेमसन को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नम्बर 9498111118 है। चुनाव शाखा प्रभारी मनोहर पालडिया ने बताया की विधानसभा सोजत बाबत स्थापित बहुउद्देश्यीय नियंत्रण कक्ष का नम्बर 02960222111 है जो तीन पारियो मे चल रहा है जहाँ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सहित चुनाव सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी ।