माली समाज ने ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन जांच आधिकारी बदलने कि मांग

माली समाज ने ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन जांच आधिकारी बदलने कि मांग
पाली/ पाली में माली समाज ने तिवरी जोधपुर निवासी मृतका दिव्या देवड़ा की हत्या की निष्पक्ष एवं त्वरित अनुसंधान कर कानूनी कार्यवाही करते हुवे मुलजिमों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पाली जिला कलेक्टर एल एम मंत्री को ज्ञापन दिया गया,ज्ञापन में समाज के सचिव श्याम पवार ने बताया कि जोधपुर जिले की तिवरी गांव में माली समाज की दिव्या देवड़ा की हत्या की गई थी। हमने पूर्व में भी पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर है जल्द से जल्द जांच अधिकारी बदलने की मांग कि गई इस मौके पर माली समाज के कही लोग शामिल रहें।
By Pavan Pandey