बेटे से परेशान पिता ने पिया आयल तबियत बिगड़ने से अस्पताल में कराया भर्ती

बेटे से परेशान पिता ने पिया आयल  तबियत बिगड़ने से अस्पताल में कराया भर्ती
Photo the bhaswar times

बेटे से परेशान पिता ने पिया आयल -तबियत बिगड़ने से अस्पताल में कराया भर्ती ।

पाली/एक पिता ने  आत्महत्या करने का प्रयास किया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। रोहट थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी 45 वर्षीय जवरीलाल  मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। उनका एक बेटा आए दिन अपने पिता के साथ मारपीट करता रहता है इसी से परेशान पिता ने बेटे के झगड़े से परेशान होकर गाड़ि  का ऑयल पीलिया और घर से निकल गया। दूसरे गांव मूलीयावास के निकट जवरी लाल बेहोशी की हालत में पड़ा था। जब गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी।तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंचकर घायल को  बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहा उनका उपचार किया जा रहा है।

By Pavan Pandey