पथ संचलन एवं नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम होंगा मंगलवार को

पथ संचलन एवं नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम होंगा मंगलवार को
द भास्वर टाईम्स News network
(dk@pali)
पाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मंगलवार को गुणवत्ता पथ संचलन एवं नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम मंगलवार को रखा गया है। शहर के बाँगड़ स्कूल मैदान में सायं 6:30 बजे आयोजित एकत्रीकरण में दंड के विशेष प्रयोग, नियुद्ध, योगासन, दंड योग एवं सामान्य योग का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे का सानिध्य रहेगा।
वर्जन:-जिला संघचालक नेमीचंद अखावत ने बताया कि एकत्रीकरण कार्यक्रम से पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में गुणवत्ता पथ संचलन निकाला जायेगा। संचलन सायं 4:30 बजे बांगड़ स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो, अहिंसा सर्किल, सूरजपोल, जोधाणा स्वीट्स, ग्रीन पार्क, सीरवी छात्रावास, शिवाजी सर्कल, हिंदू सेवा मंडल से होते हुए पुनः बांगड़ स्कूल मैदान पहुंचकर संपन्न होगा।
ये रहेंगे मार्ग
बांगड़ स्कूल से प्रारंभ,
अहिंसा सर्किल ,
सूरजपोल,
जोधाणा स्वीट्स,
ग्रीन पार्क,
सीरवी छात्रावास,
शिवाजी सर्कल,
हिंदू सेवा मंडल और शेष
बांगड़ स्कूल समापन होंगा।