5 मोबाइल वेटेरिनरी वाहनो को हरी झंडी दिखाकर ग्राम स्तरीय पशु चिकित्सा के शिविरों के लिये वाहनों को किया रवाना

5 मोबाइल वेटेरिनरी वाहनो को हरी झंडी दिखाकर ग्राम स्तरीय पशु चिकित्सा के शिविरों के लिये वाहनों को किया रवाना।
पाली। शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में जिला प्रमुख, श्रीमती रश्मि सिंह , पूर्व विधायक पाली , ज्ञानचंद पारख , जिला कलेक्टर एल एन मंत्री , मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में पशुपालन विभाग की ओर से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित केन्द्रीय प्रवर्तित योजना अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम EHVHD-MVU के तहत 5 मोबाइल वेटेरिनरी वाहनो इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम स्तरीय पशु चिकित्सा के शिविरों के लिये रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ मनोज कुमार पंवार ने बताया कि पशुपालकों को उचित पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने हेतु मोबाईल वेटेरीनरी यूनिट की आधारशीला रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि पाली जिले के लिए आवंटित 20 की गई है। ये वाहन ग्राम पंचायतो खिंदारा ,रेंदड़ी, दयालपुरा ,साकदडा, व चेंडा से पशु चिकित्सा कार्य शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल वेंटिनरी यूनिट सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दो शिविर निर्धारित रुट चार्ट अनुसार जाएगी। इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति पाली श्रीमति मोहिनी देवी पुखराज पटेल, प्रधान पंचायत समिति मारवाड जंक्शन मंगलाराम देवासी, पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व मंशाराम परिहार , सुनिल भंडारी आदि रहे।