जिले के खैरवा पीएचसी का किया औचक से किया निरीक्षण

जिले के खैरवा  पीएचसी का किया औचक से किया निरीक्षण
द भास्वर टाईम्स News network ( Dk@pali)

जिले के खैरवा  पीएचसी का किया औचक से किया निरीक्षण

द भास्वर टाईम्स News network(dk@pali)

पाली,जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आज सोमवार को जिले के खैरवा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा  लिया व मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को आमजन के स्वास्थ्य हेतु बेहतर रूप से चिकित्सा सेवाएं देने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर  ने निरीक्षण के दौरान वहां पूरे हॉस्पिटल का जायजा लिया साथ ही  कार्मिको की उपस्थिति, दवाइयो  का स्टॉक, आउटडोर, लैब देखी, पेशेंट संख्या,  स्टोर, डिलीवरी सुविधा, वहाँ उपलब्ध उपककर्णो, बैडशीट, चिकित्सको के आवास  रोगियों के सुविधाओ पानी, बिजली, शौचालय,  साफ सफाई का निरीक्षण किया  आवश्यक निर्देश दिए।