जेसीबी के अचानक ब्रेक लगाने से युवक टकराकर हुआ घायल,उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल में कराया भर्ती

जेसीबी के अचानक ब्रेक लगाने से युवक टकराकर हुआ घायल,उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल में कराया भर्ती।
पाली /औद्योगिक थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड़ पांच मौखा पुलिया निवासी एक युवक बाइक लेकर मिलगेट की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसके आगे चल रहे जेसीबी ड्राइवर ने आगे के वाहन की स्पीड कम होने पर ब्रेक लगाए।जिससे पीछे से आ रहा रूपेश बाइक सहित जेसीबी से टकरा गया। हादसे में उसके सिर और मुंह पर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा उसका उपचार जारी है।