लाखोटिया में 15 गाड़ियों से ताज़ा पानी डाल मछलियों को बचाया - आयुक्त भारद्वाज

लाखोटिया में 15 गाड़ियों से ताज़ा पानी डाल मछलियों को बचाया ---आयुक्त भारद्वाज
पाली/शहर को अतिवृष्टि से बचाने के प्रयासों के अन्तर्गत शहर के विभिन्न इलाकों में नगर विकास न्यास द्वारा कलवर्ट / साईफनों का निर्माण किया जा रहा है। लाखोटिया तालाब के अन्तिम फेज का जल वर्षा के दौरान डायवर्ट करने के लिए कलवर्ट बनाये जाने के दौरान सोमवार की रात डायवर्ट ग्रे वाटर (नाला जल) का रोका टुट जाने से लाखोटिया के अन्तिम फेज जल में ग्रे वाटर मिल गया जिससे मंगलवार सुबह मछलियाँ घायल हो गयी।
नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलने पर नगर सुधार न्यास एवं नगर निगम की टीम, मप्स्य विभाग व पशुपालन विभाग की टीमें मौके पहुंच गयी। नगर निगम की टीम ने मप्स्य विभाग के अधिकारी राजूराम की सलाह पर फायर की गाड़ियों एवं टैंकरों से ताजा पानी तालाब में डलवाया, करीब 15 गाड़ियों से ताजा पानी डालकर जल में डायल्यूशन बढाया गया तथा पानी में ऑक्सीजन बढाने के लिए चूने के कट्टे एवं पोटेशियम परमैग्नेट डलवाया गया जिससे मछलियों की तबीयत में सुधार हुआ है जल के शुद्धीकरण हेतु मडपम्प लगाकर लाखोटिया फेज-3 से करीब 6 लाख लीटर जल डलवाकर मछलियों को मरने से बचाया।
समय पर प्रशासन की मुश्तैदी से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच सकी।