राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर केंन्द्र सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के नाम सौपा ज्ञापन
दौसा/वर्ष 2021-22 में भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में हमारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में चयन किया गया। जिसके तहत् हम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव, ढाणी - ढाणी तक भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए। आमजन से घर जाकर सीधा संवाद करते हैं। जिसके परिणाम स्वरुप राजस्थान में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच पाया। इसके साथ-साथ हम समय-समय पर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार सभी सामुदायिक गतिविधियां धरातल पर आयोजित करते रहे हैं। जैसे फिट इंडिया, मेरी माटी-मेरा देश, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, नमामि गंगे, कैच द रेन, मेरा युवा भारत संगठन में माय भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन, विकसित भारत संकल्प यात्रा, आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना तथा वैश्विक महामारी कोविड मे भी जान की परवाह किये बगैर आमजन को जागरूक किया है। इन सभी कार्यक्रमों के चलते हम पूरे जिले भर में भ्रमण करते रहते हैं। इसके लिए हमें केवल मात्र मासिक पाँच हजार रूपए मानदेय स्वरूप दिए जाते हैं। जो की बस किराये के लिए भी पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आपको विश्वास दिलाते हैं। कि हम हमेशा ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ में आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे है। आगे भी करेंगे और देश व प्रदेश को नई ऊंचाइयां देने का प्रयास करेंगे।
स्वयंसवकों की मुख्य मांगे निम्न प्रकार है -
1. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का नियमितीकरण हो।
2. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का परिवहन विभाग द्वारा स्पेशल यात्रा कार्ड जारी किया जाए।
3. युवा एंव खेल विभाग की सरकारी भर्ती में अलग से कोटा एंव राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को मिलने वाले अनुभव प्रमाण पत्र का सरकारी नौकरी में बोनस अंक निर्धारित हो।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक महेन्द्र सिंह सिसोदिया एंव जिला कलक्टर दौसा देवेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ब्लॉक बैजुपाडा, दिनेश योगी लालसोट, हीरालाल महावर रामगढ़ पचवारा, कृष्ण गोपाल शर्मा लालसोट, राजेश गुर्जर दौसा, दुर्गेश गौतम महवा,रामोतार मीना नांगल राजावतान, लखन सिंह गुर्जर सिकराय, सोहन लाल बैरवा रामगढ़ पचवारा, सचिन मीना नांगल राजावतान आदि मौजूद रहे।