सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्घटना से बचने सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें
पाली: द भास्वर टाईम्स News network
( दिनेश कुमार चौहान ) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जोधपुर पाली फोरलेन के परियोजना संचालक मुथू कुमार, आरटीओ प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन आज सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोटिला एवं धरमधारी में प्रिंसिपल शंकर सोनी, एवं नीता पोरवाल की उपस्थित मे आयोजित किया गया जिसने लगभग 600 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर सीएसआर मैनेजर हेलमेट मैन फिरोज खान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रादेशिक परिवहन विभाग पाली द्वारा सड़क सुरक्षा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, इस मौके पर हेलमेट मैन फिरोज खान न हाथ जोड़कर निवेदन किया कि अपने नाबालिग बच्चो को वाहन की चाबी न दे. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। बहुत ही आवश्यक हो तो सुरक्षित स्थान पर वाहन खड़ा कर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।सावधानी बरतें, लापरवाही से वाहन न चलायें। असावधानी जानलेवा हो सकती है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित यात्रा करें। आप देश के भविष्य है और देश की उन्नति में अहम किरदार निभाएंगे सड़क सुरक्षा की शपथ शंकर सोनी ने दिलाई साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हेलमेट मैन फिरोज़ खान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल व्याख्याता अरुणा चारण, कपिल सुथार, रंजीता शर्मा, सहित शिक्षक आनंद सिंह, हेमलता, नवरतनमल, धन्ने सिंह, संजू भाटी, सीमा, ईश्वर सिंह, जयश्री, कांता जैन, रुक्मा, सुरेंद्र सिंह मोहित रामावत, बाबूलाल, गणेश कुमार धरमधारी स्कूल स्टॉफ किशन सिंह, नारायण लाल,संजय डांगी, राजूराम, निहाल सिंह, अम्बाकुमारी, लता, मंजू माली, सहित ग्राम पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे. संचालन व्याख्याता रंजीता शर्मा ने किया।