क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
क्रिकेट टीम
 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
 बांसोर - द भास्वर टाईम्स News network( निर्मल कुमार बुरासिया)पंचायत बांसोर के जोड़किया गांव मे मायली माता क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डाऊसिंह रावत ने किया। पहले दिन 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला मैच अरावली टाइगर वर्सेज राणा पुजा के बीच खेला गया , जिसमें अरावली टाइगर ने 78 रना बना कर राणा पुजा टीम को 40 रन से हराया। जिसमें मैन ऑफ द मैच हेम सिंह रावत ने 20 रन व दौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच हासिल किया।इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता  आयोजक कुंदन सिंह लाडवा, शिवलाल, सुखदेव भील, गणपत सिंह, तुलसी राम हेम सिंह मनोहर सिंह गोलकी नवीन सिंह पपु सिंह, पुर्ण सिंह, शेर सिंह, गोविंद सिंह, मंगल सिंह महेंद्र सिंह उपस्थित थे।