सेपक-टकरा प्रतियोगिता में पाली ने जीते 4 मेडल.....।
26 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर मे किया गया.....।
सेपक-टकरा प्रतियोगिता में पाली ने जीते 4 मेडल.....।
पाली/राजस्थान
(द भास्वर टाईम्स News Network)
26 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर मे किया गया। जिसमें पाली जिले के खिलाड़ियों ने चार मेडल जीते।
संघ के सचिव जांगिड़ प्रकाश शर्मा ने बताया कि पाली जिले ने दल प्रशिक्षक अभिषेक चौधरी एंव ललित दहिया के निर्देशन में डबल इवेन्ट बालिका वर्ग मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान, डबल इवेन्ट बालक वर्ग मे तृतीय स्थान, रेग्यू इवेन्ट बालक वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला सेपक टकरा संघ अध्यक्ष अशोक कुमार टांक ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।