राज्य स्थर पर पाली ने लहराया परचम।
Water ,hoisted ,the ,flag ,at ,the, state ,level, Sport.

राज्य स्थर पर पाली ने लहराया परचम।
पाली,राजस्थान के समस्त राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्किल एग्जिबिशन का आयोजन जयपुर स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुआ कार्यक्रम अधिकारी पंकज पंवार के नेतृत्व में पाली जिले के कुल आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया। सहायक परियोजना समन्वयक प्रवीण चरण ने बताया की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाली का परचम रहा, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीगांव की छात्रा इंदिरा चौधरी तथा हेल्थ केयर ट्रेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलिया कला की छात्रा हिमांशी रतनू पूरे राज्य में प्रथम रही।