सरगरा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा

सरगरा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा
सरगरा समाज सामूहिक विवाह समेलन आयोजित होगा 
आऊवा -  द भास्वर टाईम्स News network
( निर्मल कुमार बुरासिया) विकास समिति के बैनर तले  आगामी 28 फरवरी को जेतपुरा में विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने बताया कि श्री श्री 1008 अर्जुनदास  महाराज मंहत बिलाङा धाम, श्री श्री 1008  रामनाथ  महाराज गादीपति मठ खणदरा, श्री श्री 1008 बाबुनाथ महाराज आश्रम जेतपुरा  के सानिध्य में आयोजित होगा। आगामी 18 फरवरी को सामूहिक लगन के उपलक्ष में 41 जोड़ों का समूहिक लगन लिखा गया, इस अवसर पर संरक्षक जीवराज पंवार, मिश्रीलाल , गोरधनलाल आर आई, विवाह सम्मेलन समिति के अधयक्ष जगदीश सोंलकी ,उपाध्यक्ष भवरलाल सरपंच कराङी, देवाराम  हिंगोला सचिव, चम्पालाल  चौहान देवली हाल निं सिरोही, प्रकाशचन्द पंवार बांता, प्रसार मंत्री मोहनलाल गेहलोत, अशोक  मालवी, संगठनमंत्री अशोक सागर बांता, कालुराम गेहलोत धामली, व्यवस्थापक रुपाराम  बांता, राजेन्द्र कुमार  हरियाल पनोता उपस्थित थे।