भारतीय जनता मजदूर ट्रेड युनियन की टीम ने सम्भागीय आयुक्त का किया स्वागत।

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड युनियन की टीम ने सम्भागीय आयुक्त का किया स्वागत।
पाली (dk@Pali)भारतीय जनता मजदूर ट्रेड युनियन के अध्य्क्ष मुकेश राठोड़ के सानिध्य में नवनियुक्त सम्भागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सिंह का जन्म पर यूनियन ने मुह मीठा कर जन्मदिवस की बधाई एवम शुभ कामनाये दी।
इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश राठौड़ ,विनोद कुमारी, रांकावत,हीरा लाल ,जीतू बोथरा,राजू मेवाड़ा आदि।