निर्जला एकादशी पर समिती के कार्यकृताओ ने लगाए परिंडे  पशु पक्षियों के  अनाज कि व्यवस्था

निर्जला एकादशी पर समिती के कार्यकृताओ ने लगाए परिंडे  पशु पक्षियों के  अनाज कि व्यवस्था
Photo the bhaswar times (dk@pali)

निर्जला एकादशी पर समिती के कार्यकृताओ ने लगाए परिंडे  पशु पक्षियों के  अनाज कि व्यवस्था।

पाली भवानी पुनागर चामुण्डा हिंगलाज भेसाघर माँ मन्दिर सेवा समिति , लोडिया तालाब अंदर पाली  के तत्वाधान में आज बैठक का आयोजन किया गया जहा कई लोग मोजूद रहे इसी दौरान पक्षियों के परिंडे लगाकर  दाना - पानी कि व्यव्स्था कि गई।  समिति के अध्यक्ष एवम पदाधिकारी द्वारा निरन्तर पशु- पक्षियों के  अनाज, पानी की व्यव्स्था करने का निर्णय लिया गया।इसी मौके पर  अध्यक्ष जगदीश राठौड़,सचिव प्रकाश परमार, ,कोषाध्यक्ष-महेश कच्छवाह, मनोहर गेहलोत ,शंकरलाल , मिश्रीलाल पवार,सम्पतराज महाराज, जेठाराम ,पारस काग, लक्ष्मीकांत मारु, रमेश गीरादड़ा, रतन मारू, दिनेश कच्छावाह, दिनेश परिहार, बाबुलाल खाटक चम्पालाल काग, चम्पालाल और भी लोग  मोजूद रहे।