ग्रामीण क्षैत्रो से निखरती प्रतिभा ने कनाडा में नाम रौशन किया

ग्रामीण क्षैत्रो से निखरती प्रतिभा ने कनाडा में नाम रौशन किया
Photo the bhaswar times (dk@pali)

ग्रामीण क्षैत्रो से निखरती प्रतिभा ने कनाडा में नाम रौशन किया।

 Pali /जिले के रानी उपखण्ड के इटन्दरा मेड़तियान कस्बे के शक्ति सिंह राठौड़ ने  इटन्दरा मेडतियान पाली जिले के एक छोटे से कस्बे के निवासी वर्तमान जौधपुर ने मास्टर ऑफ इन्जिनियरिंग की डिग्री वाटर लु युनिवर्सिटी कनाडा से प्राप्त की है जिससे गांव एवं परिवार का नाम रौशन किया है ।पूर्व में शक्ति सिंह बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री की पढ़ाई फ्रांसिस्को विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका से की है। शक्ति सिंह की प्राथमिक शिक्षा नाडोल वरकाणा जिला पाली सेकेंडरी शिक्षा जोधपुर तथा हायर सेकेंडरी कोटा से की गई। गांव में खुशी की लहर बधाइयों का लगा तांता।