पाली प्लास्टिक मुक्त प्रदूषण मुक्त और हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में प्लास्टिक पर हो नियंत्रण

पाली प्लास्टिक मुक्त  प्रदूषण मुक्त और हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में प्लास्टिक पर हो नियंत्रण
Photo the bhaswar times (dk@pali)
पाली प्लास्टिक मुक्त  प्रदूषण मुक्त और हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में प्लास्टिक पर हो नियंत्रण

पाली प्लास्टिक मुक्त, प्रदूषण मुक्त और हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में प्लास्टिक पर हो नियंत्रण।

रोहट/सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन आज रविवार को जोधपुर पाली हाईवे के विभिन्न स्थानों पर किया, इस मौके पर वाहन चालकों द्वारा हाईवे पर फेंकी गई प्लास्टिक बॉटल एकत्रित की गई, साथ ही आम जन से कहा की प्लास्टिक बॉटल, रैपर, खाने के पैकेट सड़कों पर न फेंके बल्कि एक नियत स्थान पर डालें, सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि अगर पृथ्वी प्रदूषण मुक्त रहेगी तो हम और हमारी पीढ़ियां भी बिमारियों से मुक्त रहेंगी| प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त दुनिया कोई विकल्प नहीं बल्कि जीवन के प्रति प्रतिबद्धता है अगली पीढ़ी के लिए एक प्रतिबद्ध रहें, साथ ही प्लास्टिक प्रदूषण को कम करके बेसहारा गौवंश,पशु-पक्षियों और वन्य प्राणियों की ज़िन्दगी बचायें। आइए हम सब संकल्प लें कि अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और प्लास्टिक मुक्त, प्रदूषण मुक्त और हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में अपना निस्वार्थ भाव से समर्पित से योगदान दें।

इस मौके पर रूट पैट्रोलिंग टीम सलीम खान, हिम्मत, परवत ,गणेश इत्यादि रहें।