रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे नो दिवसीय रामलीला का  किया जायेगा प्रदर्शन

रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे नो दिवसीय रामलीला का  किया जायेगा प्रदर्शन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे नो दिवसीय रामलीला का  किया जायेगा प्रदर्शन।

पाली/श्री रामलीला कमेटी व नगर निगम पाली केतत्वधान में नो दिन चलने वाली श्री रामलीला का पुर्वाभ्यास स्वामी दयानन्द बगेची कुम्हारों का बास रामदेव रोड़ पाली में विधिविधान से पूजन कमेटी के अध्यक्ष जीवराज चौहान व कमेटी के निर्देशक हरिचरण वैष्णव एवं स्वामी दयानन्द बगेची ट्रस्ट के अध्यक्ष छवरलाल कच्छवाहा के द्वारा किया गया।

 रामलीला कमेटी के प्रवक्ता माँगुसिहं दुदावत ने बताया कि इस बार की रामलीला 49वें वर्ष में प्रवेश करेगी। रामलीला का बीस दिनो तक स्वामी दयानन्द बगेची कुम्हारों का बास रामदेव रोड़ पाली में अभ्यास चलेगा स्थानीय कलाकारों के अथक प्रयासों से पाली मे आज भी जीवित रामलीला का सजीव चित्रण किया जाता है अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा ने राम का , जीवराज चौहान ने रावण, मांगुसिहं दुदावत ने मेघनाद, गणेश परिहार ने परशुराम, घनश्याम भाटी ने राजा दशरथ का संवाद बोलकर अभ्यास का शुभारंभ किया।

इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवराज चौहान , निर्देशक हरिचरण वैष्णव सह निर्देशक गणेश परिहार , देवीलाल पंवार, स्वामी दयानन्द बगेची ट्रस्ट के अध्यक्ष छवरलाल कच्छवाहा, भंवर सिंह ,जयंत चान्दवानी, चीमनाराम , रामचन्द्र ,वरिष्ठ कलाकार घनश्याम भाटी, रोहित शर्मा, गोविन्द गोयल, अंकित वैष्णव, ज्ञान चंद राठौड़, पिंकी, कंचन,जील आदि।