धर्मधारी मे हनुमान मंदिर दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार से होंगा आरंभ

धर्मधारी मे हनुमान मंदिर दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार से होंगा आरंभ ।
(भास्वर टाइम्स @न्यूज़ नेटवर्क पाली)
पाली/धर्मनगरी धर्मधारी मे श्री जय हनुमान मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दो दिवसीय का आयोजन होंगा समिति के रामसिंह प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया प्रेमसिंह किशनसिंह गोरधन सिह के दिव्य आशीष से 23 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से संत बालकदास महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा आयोजित कि जाएंगी वही रात्रि 8:00 बजे विराट भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे अल सुबह में पवन पुत्र बजरंगबली कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कि जाएंगी। उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भवरसिंह, डूंगरसिंह ,शंकरसिंह ,चैनसिंह, रतनसिंह, कानसिंह, जगदीश सिंह, गोपाला सिंह ,संपत सिंह एवं समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुऐ हैं।