रावणा राजपूत समाज चंडावल नगर के आराध्या प्रभु श्री गोवर्धन नाथ भगवान का पांच दिवसीय खड़ी हरि कीर्तन का समापन

रावणा राजपूत समाज चंडावल नगर के आराध्या प्रभु श्री गोवर्धन नाथ भगवान का पांच दिवसीय खड़ी हरि कीर्तन का समापन
पाली/ सोजत चंडावल नगर के समारोह में क्षेत्रीय रावणा राजपूत समाज विकास समिति राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री उमराज सिंह चंडावल ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री अशोक सिंह केसावत उप सरपंच ग्राम पंचायत चंडावल के दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम समापन किया गया इसी अवसर पर भिन्न-भिन्न देवी देवताओं की झांकियां द्वारा नगर परिक्रमा की गई , इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज चंडावल नगर के आईकॉन आदरणीय मदन सिंह केसावत में सभी समाज बंधु का आभार व्यक्त किया इस मौके पर युवा साथी सुरेंद्र सिंह परिहार शेर सिंह राठौड़ रामसर सिंह राठौड़ नटवर सिंह सोलंकी इकाई अध्यक्ष रमेश सिंह सोलंकी भगवान सिंह सोलंकी विमल पाल सिंह चौहान सागर सिंह केसावत किरण सिंह केसावत राजेंद्र सिंह सोलंकी परमानंद सोलंकी सभी ने बजट कर तन मन धन से अपना सहयोग प्रदान किया इसी मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला जयपुर ब्यावर सिटी अध्यक्ष देवी सिंह सिसोदिया बजरंग सिंह की बेरी हाल मुकाम दुबई मदन सिंह सिसोदिया प्रदेश अध्यक्ष गुजरात दरिया गांव और ब्यावर शिवराज सिंह भाटी जिला अध्यक्ष जोधपुर महेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना अर्जुन सिंह राठौड़ धनाउ उगम सिंह चौहान पाली सिटी अध्यक्ष जिला महिला अध्यक्ष रेखा सिंह चौहान रिंकू कंवर राठौड़ पूरे प्रधान केकड़ी शंकर सिंह जिला अध्यक्ष अजमेर करण सिंह जिला अध्यक्ष सिरोही राजू सिंह राजपुरा जिला अध्यक्ष जालौर सभी पदाधिकारी ने इन पांच दिवसीय कार्यक्रम की बहुत सराहना की बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सोजत तहसील के युवा साथियों ने प्रदेश संगठन मंत्री उमराज सिंह चंडावल से मांग रखी है कि चंडावल बस स्टैंड से लेकर ग्राम पंचायत भवन के रास्ते का नाम हाईवे हीरो मेजर दलपत सिंधी रखने के लिए और सोजत तहसील मुख्यालय पर छात्रावास के लिए जमीन व भवन निर्माण के लिए एकजुट होकर आवाज उठाई सभी युवा को आश्वासन देते हुए उमराव सिंह चंडावल प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया कि दलपत सिंह सांखला से बात हो चुकी है बहुत ही जल्द एसडीएम साहब सोजत को व्यापक ट्रैफिक किया जाएगा इस शुभ अवसर पर चंडावल के उप सरपंच अशोक सिंह केसावत क्षेत्र के समस्त भजन गायक कलाकार मातृशक्ति एवं 36 कोम का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया सोजत तहसील अध्यक्ष दुर्गा सिंह केसावत कहां है कि समाज की एकता अखंडता को देखते हुए आने वाले समय में 2025 में बहुत ही भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें प्रदेश के के ही समाज के गायक कलाकार को निमंत रन दिया जाएगा तहसील अध्यक्ष ने समस्त समाज बंधु मातृ शक्ति एवं 36 कुंभ के समाज बंधुओ का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया की शुभ अवसर पर जिन युवाओं ने मातृशक्ति ने वरिष्ठ जनों ने जो अपना अमूल्य समय देकर प्रोग्राम को भव्य रूप देने के लिए सभी समाज बंधु एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहें।