खेलकूद सप्ताह के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

खेलकूद सप्ताह के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
दौसा। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, खेल विभाग राजस्थान सरकार से मिले दिशा - निर्देेशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलों के प्रति जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार से खेलकुद सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। साथ ही खेल प्रारम्भ होने से पहले सभी खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई गई। टेनिस बाल क्रिकेट मैच का मंगलवार को 11 बजे से श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय दौसा में आयोजित हुआ। जिसमें चार टीमों ने भाग लिया। पहला मैच दौसा क्लब और इलेवन स्टार के बीच हुआ। इस मैच में दौसा क्लब टीम विजेता रही। दूसरा मैच सेवन स्टार और युथ क्लब के बीच हुआ। इसमें युथ क्लब टीम विजेता रही और फाइनल मैच दौसा क्लब और युथ क्लब के बीच हुआ। जिसमें युथ क्लब टीम विजेता रही। इस दौरान जिला खेल अधिकारी मानसिंह मीणा, रामकरण जोशी विधालय के प्राचार्य वेद व्यास, जिला ओलम्पिक संघ सचिव शिवचरण, राजस्थान टेनिस बाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुंशी खान सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे।