मेहंदीपुर बालाजी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मंत्री जोराराम कुमावत ने की कार्यक्रम में शिरकत

मेहंदीपुर बालाजी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मंत्री जोराराम कुमावत ने की कार्यक्रम में शिरकत

मेहंदीपुर बालाजी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम,मंत्री जोराराम कुमावत ने की कार्यक्रम में शिरकत

दौसा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पावन पर्व के अवसर पर आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित भव्य शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने शिरकत की। देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं महंत नरेशपुरी महाराज ने इस अवसर पर दो एडवांस लाइफ सपोर्ट युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आस्थाधाम में बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से महंत किशोरपुरी चिकित्सालय के सामने से बालाजी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कृष्ण भगवान की बालरुप से जुड़ी जीवंत झांकियां सजाई गई। तत्पश्चात बालाजी मंदिर कार्यक्रम स्थल पर बाल कलाकारों की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान राम और कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वर्णन किया। कार्यक्रम में शामिल बाल कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ देने के लिए महंत नरेशपुरी महाराज एवं मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत ने सम्मानित भी किया।