नाबालिक बालिका के साथ रेप के आरोपी को किया गिरफतार

नाबालिक बालिका के साथ रेप के आरोपी को किया गिरफतार

नाबालिक बालिका के साथ रेप के आरोपी को किया गिरफतार


पाली/जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र में नाबलिक बालिका के साथ बलात्कार की घटना कारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार  कर लिया हैं।
 पुलिस अधीक्षक, चूनाराम जाट ने बताया कि  9 जुलाई को नाबलिक बालिका के साथ बलात्संग की घटना कारित करने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया हैं।आरोपी जुबेर खांन उर्फ मोहिन पुत्र मोहम्मद ताहिर खान  निवासी पठान कॉलोनी नया गांव पाली  को गिरफतार किया गया हैं।
रिपोर्ट में बताया कि 
 इन्स्टाग्रांम पर जुबेर पुत्र मो. ताहीर खान निवासी पठान कॉलोनी नाया गांव पाली से बालिका की  पहचान के बाद इस्टाग्रांम पर  दोनो बात करने लग गए। दोनो की विडियो कॉल व साधारण कॉल पर बात होती थी।  जुबेर ने बालिका को मिलने लिए पाली बुलाया । पाली बस स्टेण्ड पर जुबेर उर्फ मोहीन मिलने आया तथा उसे बहला फुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर माता रानी गेस्ट हाउस मे स्थित कमरे मे ले गया और शादी का झांसा देकर जब्बरदस्ती  बलात्कार किया उसने लड़की को  शादी कर  अपने घर ले जाने बोलकर उसे गेस्ट हाउस से बाहर पेट्रोल पम्प के पास  मोटरसाईकिल से उतार  पैसे लाने का कहकर वापस नहीं आया। पुलिस में मामला दर्ज होने पर अनुसंधान तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण में फरार अभियुक्त जुबेर खांन उर्फ मोहिन पुत्र मोहम्मद ताहिर खान जाति मुसलमान निवासी पठान कॉलोनी नया गांव पाली   को गिरफतार किया गया।
पुलिस  टीम में हनवंतसिह सोढा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी,अमरचंद कानि.,गेनाराम कानि चूनाराम कानि, श्रीमती प्रतिभा मकानी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।