राठौड़ को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत

राठौड़ को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत
द भास्वर टाईम्स News network ( Dk@pali)

राठौड़ को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत 

द भास्वर टाईम्स News network(dk@pali)

राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपमुख्य सचेतक और पाली जिले में बीजेपी के कद्दावर नेता मदन राठौड़ को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया।

भाजपा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हाल ही विधान सभा चुनाव2024में टिकट नही मिलने पर राठौड़ निर्दलीय चुनावी रणनीति तैयार कर दी थीं लेकिन भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समझाने पर राठौड़ ने चुनाव नामांकन वापस ले लिया था।