कंटालिया ग्राम में गेराज में खड़ी स्कार्पियो के टायर चोरी।
कंटालिया/पाली

कंटालिया ग्राम में गेराज में खड़ी स्कार्पियो के टायर चोरी
पाली(द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क) पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में गैराज में खड़ी एक स्कोर्पियो के तीन टायर व्हील सहित चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है।
यहां सरकारी स्कूल के सामने हरियामाली रोड पर हीरालाल पुत्र पुखाराम सीरवी का भवानी रिपेयर वॅर्क्स शॉप स्थित है। हीरालाल ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 30 मार्च को बेरा समदड़ा निवासी जोराराम सीरवी अपनी स्कोर्पियो सर्विस के लिए गैराज छोड़कर गए था। 1 अप्रेल को दिन मे स्थानीय शीतला सप्तमी का मेला था इस वजह से समय पर शाम को हमेशा की तरह गैराज पर ताला लगाकर हीरालाल घर चले गए।
इसका फायदा उठाकर चोरो ने 1 अप्रेल की रात मे चोरो ने गैराज मे खडी स्कोपियो के तीनों टायर व्हील व एक ड्रील मशीन सहित चुराकर ले गए।
2 अप्रेल की सुबह ताला खोल कर गैराज अंदर पहुंचे तो वहां खड़ी स्कोर्पियो के तीनों टायर व्हील सहित गायब मिले। इसके साथ ही गैराज में पड़ी एक ड्रील मशीन भी चोरी हो गई। इस पर उन्होंने बगड़ी नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
20 हजार का एक व्हील
हीरालाल ने बताया कि स्कोर्पिया का एक व्हील ट्यूब टायर सहित करीब 20 हजार में आता है। चोर स्कोर्पियो के तीनों व्हील ट्यूब टायर सहित चोरी कर ले गए। जिसकी बाजार करीब करीब 60 हजार से ज्यादा है।