महिला वनकर्मी ने विधायक पर लगाए हाथ पकड़कर खींचने और अप शब्द बोलने के आरोप
महिला वनकर्मी ने विधायक पर लगाए हाथ पकड़कर खींचने और अप शब्द बोलने के आरोप
द भास्वर टाईम्स समाचार न्यूजनेटवर्क
दौसा,बसवा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का वन विभाग की टीम पीछा कर रही थी। इस बीच ट्रैक्टर ट्रॉली सिकंदरा मेगा हाई-वे के पास स्थित बसवा बस स्टैंड पर पलट गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बच गए। घटना पर मौजूद लोगों ने मेगा हाई-वे को जाम कर दिया। लोगों का देर रात तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा । वहां से गुजर रहे बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी वहां रूक गए।घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। दरअसल शनिवार शाम को वन विभाग की टीम बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही थी। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भगाते समय ट्रैक्टर पलट गया। उसी वक्त घटनास्थल से गुजर रहे बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी वहां रूक गए। उन्होंने लोगों से बात की। वनविभाग रेंजर राजेश शर्मा का कहना है। कि हम बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर ला रहे थे। इस से पहले कुछ लोगों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रॉली को जबरन छुड़वा लिया। वनकर्मियों ने भाजपा विधायक भागचंद टांकड़ा पर मारपीट के आरोप भी लगाए है। महिला वनकर्मी ने भी विधायक भागचंद टांकड़ा पर लगाए हाथ पकड़कर खींचने और अप शब्द बोलने के आरोप लगाए है। महिला वन कर्मी का यह भी कहना है कि विधायक ने ही उनकी गाड़ी रुकवाकर उसमें पैसे डाल दिये फिर चौथ वसूली और शराब पीने का आरोप लगाने लग गए। विधायक का कहना है कि लोगों ने वन कर्मियों पर अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाया है। ऐसे में वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।