एसीबी की दौसा में कार्रवाई 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप

एसीबी की दौसा में कार्रवाई 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप

एसीबी की दौसा में कार्रवाई 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप 

दौसा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूसखोर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की धरपकड़ लगातार जारी है। इस कड़ी में बुधवार को दौसा जिले में जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी नितेश शर्मा को परिवादी से 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला सिकंदरा पंचायत समिति क्षेत्र की ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत का है। जहां सरकारी स्कूल में हुए कमरों एवं नालों के निर्माण कार्यो के बिलों का भुगतान करने की एवज में वीडीओ नितेश शर्मा ने परिवादी से रिश्वत की डिमांड की थी। परिवादी ने इस सम्बन्ध में जयपुर एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को एएसपी के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए ग्राम विकास अधिकारी नितेश शर्मा को परिवादी से 15 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी। उसने ग्राम पंचायत क्षेत्र की सरकारी स्कूल में कमरों व नालों का निर्माण कार्य किया था। जिसके बिलों के भुगतान की एवज में ग्राम विकास अधिकारी नितेश शर्मा 32 हजार 500 रूपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है। शिकायत के सत्यापन करने के कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसीबी आरोपी वीडीओ नितेश शर्मा से पूछताछ में जुटी गई है। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद अब गिरफ्तार अधिकारी के घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।