सवराड भारत उपवन व गोशाला में किया वृक्षारोपण

सवराड भारत उपवन व गोशाला में किया वृक्षारोपण
अमृतादेवी खेजडली दिवस पर भारत उपवन सवराड में 2000 पौधा लगवाने का लिया संकल्प।
सोजत रोड़ के समीप सवराड में अमृतादेवी खेजडली दिवस पर सवराड में भारत उपवन व नर्सरी में आज 2000 पौधा लगवाने का व 1000 पौधा श्री रूप रजत शिव गौशाला में लगाने का संकल्प के साथ पौधारोपण की शुरुआत । साथ यूतिका वेल्फेयर फाउंडेशन सोजत के निदेशक हंसराज गहलोत, समन्वय श्याम कुमार शर्मा द्वारा भी सवराड भारत उपवन, गौशाला, स्कूल,हॉस्पिटल में भी पेड़ पौधे उपलब्ध करवाकर पुरे वर्ष उनको मॉनिटरिंग करते है। सवराड़ प्रशासक द्वारा सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
सवराड प्रशासक ममता महेंद्र कुमार ने बताया की भारत उपवन में पिछले वर्ष भी 2200 पौधा लगवाकर उनका पूरा देखभाल कर बड़ा किया व आज देखने लायक है। इस वर्ष भी 4000 पौधा लगवाने का टारगेट है।
पाली से जिला परिषद एक्शन साहब हरिसिंह ने बताया की सवराड भारत उपवन केन्द्र का निरीक्षण कर उसमें लगे हुए पौधा देखने लायक है और प्रशंसा कर,सवराड में लगे पौधा को देखकर काफी अच्छा लगा व सभी जगह पौधारोपण होना चाहिए इस बार भी सवराड भारत उपवन में 2000 पौधा लगवाने के साथ है अच्छी शुरुआत की गई ।
मारवाड़ विकास अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया की मारवाड़ में सवराड के भारत उपवन केन्द्र देखने लायक है वहां पिछला वर्ष लगाए गए पौधा आज भी सुरक्षित है। इस वर्ष को सभी को एक पौधा मां के नाम सभी को लगाने का संकल्प दिलवाया व ज्यादा से ज्यादा पौधा लगवाने का संदेश दिया।
जिसमें जिला परिषद एक्शन साहब हरिसिंह, पाली अतिरिक्त विकास अधिकारी अरुण वैष्णव,मारवाड़ विकास अधिकारी भागीरथ सिंह, सहायक अभियंता चंद्र शेखर यादव, कनिष्ठ अभियंता प्रफुल, सवराड विकास अधिकारी विकास संबल, नरेंद्र कुमार,लाल चंद मीणा, शैलेन्द्र सिंह, विद्यायल स्टॉफ आदि प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें प्रशासक ममता महेंद्र कुमार प्रजापत, उपसरपंच भंवरलाल भायल, वार्डपंच शेषाराम चौधरी, सोहनलाल, राजबहादुर सिंह, जगदीश पूरी, हिम्मतसिंह, चिमनाराम, महावीर सिंह, सम्पत जैन, राणाराम देवासी,वक्ताराम सिरवी ,थानाराम सिरवी , चंद्रप्रकाश जांगिड़,धनाराम गुणपाल, मोहनलाल जाट, नेमाराम, चुन्नीलाल, प्रकाश इत्यादि महिला शक्ति उपस्थित थे।