लड़का 21,और लड़की 18 वर्ष की हो सभी ने बाल विवाह की ली शपथ

लड़का 21,और लड़की 18 वर्ष की हो सभी ने बाल विवाह की ली शपथ
Photo the bhaswar times (dk@pali)

लड़का 21,और लड़की 18 वर्ष की हो सभी ने बाल विवाह की ली शपथ ।

पाली /राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज एक फैब्रिक्स कारखाने मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी मांगीलाल तंवर द्वारा बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006,बाल विवाह के कारण,परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

  • उपस्थित ज़न समूह को सरल भाषा में निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की एवम UDID,निःशक्तता प्रमाण पत्र,विधिक सेवा प्राधिकरण के आयामों यथा मध्यस्थता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
  • देवेंद्रसिंह भाटी, सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला न्यायाधीश) ने बताया कि हर साल 1 मई का दिन अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है,यह दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है।
  • अंत मे  प्रवीण कोठारी ने बाल विवाह की शपथ भी दिलवाई।
  • शिविर में समाजसेवी डॉ. केएम शर्मा द्वारा लोक अदालत प्रक्रिया व मध्यस्थता के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। फैक्ट्री प्रोपराइटर प्रवीण कोठारी ने बताया की मजदूरों के कार्यो के प्रति सम्मान के दृष्टिकोण से भी ये दिवस महत्वपूर्ण है।
  • हम बाल श्रमिकों को यहां कार्य की अनुमति नही देते हैं। इस शिविर में स्टाफ़ नरेंद्र त्रिवेदी,देवीलाल,सोहनलाल,अशोक,कल्याण सिंह तथा 63 मजदूरों ने भाग लिया।।