बालक का  शव  मीला परिजनों को हत्या की आशंका  पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों को सौंपा  शव 

बालक का  शव  मीला परिजनों को हत्या की आशंका  पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों को सौंपा  शव 
Photo the bhaswar times

 बालक का  शव  मीला परिजनों को हत्या की आशंका  पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों को सौंपा  शव 

पाली/कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के डेंडा गांव निवासी एक बालक शनिवार को अपने घर से लापता हो गया। जिसका शव रविवार सुबह शहर के बांडी नदी किनारे स्थित शौचालय के पास पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर, परिजनों व समाज के लोगों का आरोप है कि मृतक बालक की आंख पर चोट के निशान है, जरूर किसी ने इसकी हत्या कर शव नदी किनारे लाकर रख दिया। 

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली की बांडी नदी किनारे स्थित एक फैक्ट्री के निकट बने शौचालय के पास एक बालक का शव पड़ा है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि बालक के लापता होने पर परिजनों ने इसकी खूब तलाश की थी। परिजन इसकी तलाश में पाली भी आए थे। परिजन नया बस स्टेण्ड पुलिस चौकी में बालक का फोटो भी देकर गए। रविवार को गुमशुदगी भी दर्ज करवाने वाले थे। जब बांडी नदी किनारे बालक का शव मिला तो पुलिस ने फोटो से उसकी शिनाख्त डेंडा गांव निवासी दिनेश (16) पुत्र पताराम मेघवाल के रूप में की। इसके बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक बालक की आंख पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताई। उन्होंने मामला हत्या में दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टन की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया।