नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण बुधवार को किया जाएगा आरंभ महिलाए ले सकती हैं भाग

नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण बुधवार को किया जाएगा आरंभ महिलाए ले सकती हैं भाग
पाली/ जिले में सेवा समिति का योगदान अग्रणीय रहा है जनसेवा में में हमेशा सर्व प्रथम रही है।पाली सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम परिसर में पूर्व की तरह "इस बार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर" बनाने के लिए गुरुवार 16 मई से सिलाई प्रशिक्षण का कोर्स शुरू किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में कोई भी भाग ले सकता है इस केन्द्र में महिलाओं/बालिकाओं को प्रशिक्षकों द्वारा ओटोमेटिक सिलाई मशीनों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आधार फ़ोटो कॉफी एवम एक फ़ोटो लाना जरूरी हे।
पूर्व में प्रशिक्षित बहिनों के लिए 16 मई बुधावर से ही रेग्जीन आदि के बैग तथा एम्ब्रोयडरी (कसीदा) का कोर्स भी आधुनिक मशीनों पर शुरू किया जा रहा है।
सीखने के साथ रोजगार भी दिलाया जा सकता है।