सोजतरोड श्री श्रीयादेवी मंदिर वर्षगांठ मनाई

सोजतरोड श्री श्रीयादेवी मंदिर वर्षगांठ मनाई
द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क
सोजत रोड के फुलाद रोड़ ओवर ब्रिज के सटे श्री श्रीयादेंवी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से वर्षगांठ मनाई गई। मंदिर अध्यक्ष हेमाराम प्रजापत ने बताया के शाम क़ो भजन संध्या का आयोजन हुआ सुबह मंदिर में ध्वजा चड़ाई गई, हवन आदि का आयोजन हुआ जिसमे प्रवासी समाज बन्दुओ ने व स्थानीय समाज बंधुओ ने भाग लिया गया। साथ प्रजापत समाज की बैठक हुई जिसमे समाज का वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया जिसमे समाज की गतिविधि के बारे में चर्चा की गई साथ ही मंदिर के निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे भामाशाह के सहयोग से जल्द बनकर तयार हो जाने पर जोर दिया गया साथ ही सोजत पट्टी के 10 धाम के अध्यक्ष व पोतेदार व प्रवासी समाज बन्दुओ व स्थानीय भामाशाह का माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया साथ ही मंदिर चुनाव में अध्यक्ष हेमाराम प्रजापत व कोषाध्यक्ष जसराज सारड़ीवाल क़ो ही वापस रखा गया व 108 गांव पट्टी अध्यक्ष माणकलाल मनुरिया व कोषाध्यक्ष कालूराम जाजपरा क़ो पुन यथास्थान रखा गया समाज के कार्यशेली क़ो देखते हुये दोनों के कार्यकाल आगे बढ़ाया गया जिससे समाज के लोगो से बधाई दी। मदिर अध्यक्ष हेमाराम प्रजापत सवराड, कोषाध्यक्ष जसराज सरड़ीवाल,108 गांव पट्टी अध्यक्ष माणकलाल मनुरिया धुंधला, कोषाध्यक्ष कालूराम जाजपरा,जीवाराम घोड़ेला बेंगलोर अध्यक्ष, कानाराम लगेंरी अध्यक्ष,कानाराम कवड़िया चेन्नई अध्यक्ष, हेमाराम देवली,रामलाल, मंगाराम कवड़िया, रुगाराम,खारिया सोडा सरपंच सोहन लाल, पुजारीकेवलचंद, नारायणलाल,गोपीलाल, चम्पालाल,तिलोकराम, वैनाराम, छोटुराम,उत्तम चंद, देवीलाल, महेंद्र कुमार, मांगीलाल आदि समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहें।