देसूरी उपखण्ड में मनाया योग दिवस

देसूरी उपखण्ड में मनाया योग दिवस
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 देसूरी उपखण्ड में मनाया योग दिवस।

पाली,देसूरी/जिले भर में योग दिवस मनाया गया इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड स्तरीय प्रोग्राम को सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी के ग्राउंड में दीप ज्वलीत कर आयोजित किया गया उपखंड प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, चीक्त्सिसा विभाग, ग्रामपंचायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तत्वाधान में योग समिती देसूरी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज, योग शिक्षक ललित वैष्णव, योग शिक्षक चंद्रप्रकाश पूरी गोस्वामी, रेखा भाटी योग प्रशिक्षकों की देख रेख में जनप्रनिधियो, कर्मचारियों और आमजन ने योग के विभिन आसन प्राणायाम किए सुबह के समय यहां का माहौल देखने लायक था हर कोई योग कर खुद को फिट रखने की मशकत में जुटा हुआ नजर आया यहां बच्चों के लेकर वृद्धजन तक योगाभ्यास करते दिखे करो योग भगाओ रोग रहो निरोग इस अवसर पर डा.राजेश राठौड़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, जगदीश चौधरी प्रिंसिपल राजकीय विद्यालय, डा. नथाराम चौधरी वेटनरी हॉस्पिटल, डा. रूपाराम चौधरी आयुर्वेद हॉस्पिटल, सरपंस केसाराम भील, ग्रामविकास अधिकारी घीसाराम जाट, मैल नर्स नारायणलाल आदि  रहें।