बाबा साहबे डॉक्टर अंबेडकर के "शिक्षित बनो, संषर्घ करो और संगठित रहो" संदेश को आगे बढाने के लिए समाज के सभी वर्गो को एकजुट होना को लेकर बैठक आयोजित हुई...।

बाबा साहबे डॉक्टर अंबेडकर के "शिक्षित बनो, संषर्घ करो और संगठित रहो" संदेश को आगे बढाने के लिए समाज के सभी वर्गो को एकजुट होना को लेकर बैठक आयोजित हुई.

THE BHASWAR TIMES NEWS

वोपारी/मारवाड़ जंक्शन


भारत एकता मिशन की बैठक वोपारी मे आयोजित हुई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 14 दिसम्बर 2025 को वोपारी गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह व कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन होगा। जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम मे राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य अनिल धेनवाल और प्रदेश संयोजक जितेंद्र हटवाल मुख्य रुप से शामिल होंगे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहाँ कि बाबा साहबे डॉक्टर अंबेडकर के "शिक्षित बनो, संषर्घ करो और संगठित रहो" संदेश को आगे बढाने के लिए समाज के सभी वर्गो को एकजुट होना जरुरी है। इसी सोच के साथ सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक मे बड़ी संख्या मे महिला शक्ति भी मौजूद रही। जिन्होंने अपने-अपने सुझाव रखते हुए कार्यक्रम मे भागीदारी का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम मे SC/ST और अल्पसंख्यक समुदाय के 85% अंक आने वाले विद्यार्थियों तथा 80% या इससे ज्यादा अंक लाने वाली छात्रोंओ को सम्मानित किया जाऐगा।